भारत ने फिजी को दी कोरोना वैक्सीन की 100,000 खुराक, अब तक 80 से अधिक देशों की मदद

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के तमाम देशों की मदद कर भारत ने मिसाल कायम की है. भारत ने दुनियाभर के 80 से अधिक देशों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पहुंचाई है. अब भारत ने कोरोना वैक्सीन की 100,000 खुराक फिजी (Fiji) को दी हैं.

उच्चायुक्त ने सौंपे टीके

भारत निर्मित कोरोना टीके (Corona Vaccine India) भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त सैफुल्ला खान ने फिजी के प्रधानमंत्री रियर एडमिरल (रिटायर्ड) जोसैया वोरेक बेनीमारामा को नाडी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सौंपे. इस अवसर पर फिजी के स्वास्थ्य मंत्री इफरीमी वेकैनबेटे, रक्षा मंत्री इनिया सेरूइरातु, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के स्थायी सचिव योगेश करण, स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के स्थायी सचिव जेम्स फोंग और अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे.

फिजी के PM ने किया ट्वीट

फिजी के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, ‘मेरे दोस्त @narendramodi का फिजी के लिए और दुनिया के लिए एक महामारी के दौरान भविष्य की दिशा में यह बड़ा कदम उठाने और मदद करने के लिए धन्यवाद.’

भारत लगातार कर रहा मदद 

बता दें, भारत ने कोरोना काल में लगातार तमाम देशों की मदद की है. भारत लगातार अन्य देशों को वैक्सीन भेज रहा है. इन देशों में सिर्फ प्रशांत क्षेत्र के देश ही नहीं हैं बल्कि कैरेबियाई देशों में भी भारत कोरोना वैक्सीन भेज रहा है. भारतीय उच्चायोग के मुताबिक, ‘भारत और फिजी आपसी सम्मान, सहयोग और सांस्कृतिक संबंधों के आधार पर लंबे समय तक साझेदारी में हैं. फिजी एक महत्वपूर्ण साझेदार है जो स्वतंत्र, खुले और समावेशी प्रशांत क्षेत्र की परिकल्पना करता है.’

64 मिलियन खुराक भेजी गईं

भारत ने जनवरी में अपनी वैक्सीन मैत्री की शुरुआत की थी, जिसके बाद भारतीय टीके की पहली खेप मालदीव, भूटान और उसके बाद पड़ोस के अन्य देशों में भेजी गई. भारत में टीकाकरण अभियान की शुरुआत के 4 दिन बाद ही दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वैक्सीन भेजी जानी शुरू हो गई थी. मंगलवार को एक कार्यक्रम में विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा, ‘वैक्सीन मैत्री लॉन्च के बाद से हमने 82 देशों को 64 मिलियन खुराक की आपूर्ति की है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com