टीम इंडिया ने रविवार को निर्णायक वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की वन-डे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारत ने तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए जानते हैं भारत की इस शानदार जीत के पांच हीरो कौन रहे?रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने इस मैच में 128 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनके वन-डे करियर का 29वां शतक था। मैच में शानदार पारी के लिए रोहित को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने इस मैच में 128 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनके वन-डे करियर का 29वां शतक था। मैच में शानदार पारी के लिए रोहित को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के आगे कंगारू बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए शमी ने 10 ओवर्स में 63 रन देकर चार विकेट चटकाए।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर्स में 44 रन देकर दो विकेट झटके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal