भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराया, शमी की हैट्रिक के दम पर…

भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अपना अजेय अभियान जारी रखा है। रोज बाउल मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अफगानिस्तान के सामने 225 रनों का टारगेट रखा जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 211 रन ही बना सकी। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर जीत टीम इंडिया के झोली में डाल दी।

Follow The Updates Of This World Cup Match Below

11:03 PM: मोहम्मद शमी की शानदार हैट्रिक के दम पर भारत ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया। शमी ने इस मैच में चार विकेट झटके। 

10:50 PM: भारत-अफगानिस्तान के बीच जारी मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। अफगानिस्तान टीम को मैच जीतने के लिए 10 गेंदों पर 19 रनों की जरूरत है।

10:40 PM: अफगानिस्तान टीम के 200 रन पूरे हो गए हैं। मोहम्मद नबी 44 रनों पर खेल रहे हैं। वो निश्चित तौर पर अफगानिस्तान टीम की आखिरी उम्मीद हैं।

10:35 PM: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने राशिद खान को एमएस धौनी के हाथों स्टम्प कराकर अफगानिस्तान को सातवां झटका दिया। राशिद खान के बल्ले से 14 रन निकले।

10:15 PM: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने खतरनाक साबित हो रही मोहम्मद नबी और जादरान की जोड़ी को ताेड़ दिया। भारत ने इसके साथ अफगानिस्तान का छठा विकेट हासिल कर लिया। 

10:00 PM: अफगानिस्तान टीम ने 150 रन पूरे कर लिए हैं। टीम अभी लक्ष्य से काफी दूर है। क्रीज पर जादरान और मोहम्मद नबी खेल रहे हैं। दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हाे चुकी है।

09:40 PM: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अफगानिस्तान के असगर अफगान को पवेलियन भेजा। अफगानिस्तान की आधी टीम आउट हो चुकी है।

09:32 PM: अफगानिस्तान-इंडिया के बीच जारी मैच अभी संतुलन की स्थिति हैं। यहां से मैच किसी भी टीम की ओर जा सकता है। अफगानिस्तान का स्कोर 33 ओवरों की समाप्ति पर चार विकेट के नुकसान पर 123 है। उन्हें जीतने के लिए 102 रनों की दरकार है। 

09:13 PM: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान की कमर तोड़ते हुए एक ही ओवर में दो विकेट झटके। इससे मैच में भारत की वापसी हो गई है।

09:00 PM: अफगानिस्तान ने 27वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। इस समय क्रीज पर रहमत शाह 31 जबकि और हश्मतुल्लाह शाहिदी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।

08:40 PM: कप्तान का विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह का साथ देने हश्मतुल्लाह बल्लेबाजी करने आए हैं। 21 ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान की टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 76 रन है।

08:20 PM: ऑलराउंडर हार्दिक पांड़या ने अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नईब को आउट कर भारत को अहम विकेट दिलाया है। अफगानिस्तान के 18 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 67 रन हैं। 

08:10 PM: भारत के लिए अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह और गुलबदिन नैब मुसीबत बन गए हैं। अफगानिस्तान के 50 रन पूरे कर लिए हैं। भारत को इस समय विकेट की सख्त तलाश है।

07:55 PM: अफगानिस्तान की टीम ने 11वें ओवर की समाप्ति पर 1 विकेट गंवाकर 42 रन बना लिए हैं। रहमत शाह 10 और गुलबदीन नईब 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे हैं।

07:36 PM: भारतीय गेंदबाजों काे कसी हुई गेंदबाजी का फायदा मिला है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ओपनर हजरतुल्लाह जजई को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई है।

07:26 PM: अफगानिस्तान ने 225 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 5 ओवर की समाप्ति पर बिना कोई विकेट गवांए 16 रन बना लिए हैं। गुलबदीन नईब 1 और हजरतुल्लाह जजई 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

06:35 PM: भारतीय टीम 50 ओवरों में 8 विकेट पर सिर्फ 224 रन ही सकी। कप्तान विराट कोहली ने 67 और केदार जाधव ने 52 रन बनाए। विजय शंकर ने 29 और एमएस धौनी ने 28 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट झटके। मुजीब, आफताब, राशिद और रहमत को  1-1 विकेट मिला।

06:04 PM: भारत ने 45वें ओवर की समाप्ति पर अपने 5 विकेट सिर्फ 194 रन पर गवां दिए हैं। केदार जाधव 32 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर हार्दिक पांड्या मौजूद हैं। महेंद्र सिंह धौनी को राशिद खान ने इस ओवर में स्टंप आउट कराया। वह 51 गेंदों का सामना करने के बाद 3 चौकों की मदद से सिर्फ 28 रन बना सके।

05:48 PM: भारत ने 41वें ओवर की समाप्ति पर 4 विकेट गंवाकर 178 रन बना लिए हैं। केदार जाधव 22 और एमएस धौनी 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच अब तक 5वें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई है।

05:34 PM: भारत ने 38वें ओवर की समाप्ति पर 4 विकेट गंवाकर 163 रन बना लिए हैं। महेंद्र सिंह धौनी 14 और केदार जाधव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

05:06 PM: भारत ने 31 ओवर की समाप्ति पर अपने 4 विकेट सिर्फ 136 रन के स्कोर पर गंवा दिए हैं। महेंद्र सिंह धौनी और केदार जाधव की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है। इससे पहले मोहम्मद नबी ने अपने इस ओवर में विराट कोहली को 67 के व्यक्तिगत स्कोर पर रहमत शाह के हाथों कैच कराकर भारत को बड़ा झटका दिया। विराट ने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना किया और 5 चौके जड़े।

04:49 PM: भारत ने 27वें ओवर की समाप्ति पर 3 विकेट गंवाकर 124 रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली 59 और महेंद्र सिंह धौनी 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। रहमत शाह ने अपने इस ओवर ​में विजय शंकर को पगबाधा आउट कर भारत के तीसरे विकेट का पतन किया। शंकर ने 41 गेंदों का सामना करने के बाद 2 चौकों की मदद से 29 रन बनाए। वह रहमत की गेंद को स्वीप करने गए और गेंद बल्ले को छकाते हुई उनके पैड पर टकराई। और अंपायर ने बिना किसी संदेह के अपनी अंगुली उठा दी।

04:42 PM: भारत ने 25वें ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट गंवाकर 115 रन बनाए हैं। विराट कोहली 53 और विजय शंकर 27 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं। अफगानिस्तान कीे ओर से रहमत शाह और राशिद खान ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली है।

04:30 PM: भारत ने 22वें ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट गंवाकर 98 रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली 48 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। विजय शंकर ने 21 गेंदों का सामना करने के बाद 13 रन बनाए हैं और कोई भी बाउंड्री नहीं हासिल की है। 

04:26 PM: भारतीय टीम ने 21वें ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट गंवाकर 91 रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली 47 और विजय शंकर 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 6.4 ओवरों में 27 रनों की साझेदारी हुई है।  

04:08 PM: 17वें ओवर की समाप्ति पर भारत ने 2 विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 35 और विजय शंकर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अफगानिस्तान की ओर से दोनों ही भारतीय विकेट स्पिनर्स ने झटके हैं। रोहित को मुजीब ने क्लीन बोल्ड किया जबकि नबी ने राहुल को कैच आउट कराया।

04:00 PM: भारत ने 15वें ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट गंवाकर 66 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। विजय शंकर उनका साथ निभा रहे हैं। मोहम्मद नबी ने इस ओवर में केएल राहुल को पवेलियन लौटाया। राहुल खराब शॉट खेलकर हजरतुल्लाह को कैच दे बैठे। 

03:47 PM: 12वें ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया ने रोहित शर्मा का विकेट गंवाकर 54 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल 23 और कप्तान विराट कोहली 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अफगानिस्तान को दूसरे विकेट तलाश है। 

03:41 PM: भारत ने 10वें ओवर की समाप्ति पर 1 विकेट गंवाकर 41 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल 20 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अफगानिस्तान के लिए अब तक मुजीब उर रहमान, आफताब आलम और गुलबदीन नईब ने गेंदबाजी में हाथ आजमाएं हैं।

03:33 PM: भारत ने 8वें ओवर की समाप्ति के बाद रोहित शर्मा का विकेट गंवाकर 34 रन बनाए हैं। केएल राहुल 18 और कप्तान विराट कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

3.28 PM:  सात ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 20 रन पर एक विकेट है। राहुल और कोहली क्रीज पर हैं।

3.24 PM: छह ओवर के बाद भारत का स्कोर 18 रन पर एक विकेट. विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। 

3.18 PM: पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 9 रन पर एक विकेट. राहुल और कोहली क्रीज पर हैं। 

3.15PM:  पांचवें ओवर में भारत को लगा पहला झटका, 1 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट, रोहित को मुजीब ने बोल्ड किया।

3.13 PM: 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7/0 है। राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर है।

03:10 PM: दूसरे ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 6/0 है। आफताब आलम के इस ओवर में केएल राहुल और रोहित शर्मा की सिर्फ 3 रन हासिल कर सके।  

03:05 PM: भारत ने पहले ओवर की समाप्ति पर 3 रन बनाए हैं। केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।

02:50 PM: भारतीय टीम में इस मैच के लिए एक बदलाव हुआ है। चोटिल भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर मोहम्मद शमी खेल रहे हैं। विजय शंकर पूरी तरह फिट होकर मैच में खेल रहे हैं।

02:45 PM: इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नईब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), नजिबुल्लाह जादरान, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान।

भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दि​क पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com