भारत को होगा 49 अरब डालर का नुकसान !

gdp_5679d721d38f2एजेंसी/ संयुक्त राष्ट्र : यदि भविष्य में वैश्विक खाद्य मूल्य बढे तो भारत के सकल घरेलू उत्पाद को 49 अरब डालर का नुकसान उठाना पड  सकता है. यह बात संयुक्त राष्ट्र की एक रपट में कही गई है.

रपट में कहा गया है कि यदि वैश्विक खाद्य मूल्य दुगुना होता है तो चीन की जीडीपी में 161 अरब डालर की कमी आयेगी और भारत को 49 अरब डालर का नुकसान उठाना पड़ेगा. खाद्य की मांग और आपूर्ति के बीच बढ़ते असंतुलन के कारण दुनिया को ज्यादा और उतार चढ़ाव भरे खाद्य मूल्यों से जूझना पड़ेगा.

बढती आबादी के कारण खाद्य पदार्थों की मांग और बढ़ेगी, लेकिन जलवायु परिवर्तन व संसाधन की कमी से उत्पादन में बाधा आएगी. यूएन की इस रपट में 110 देशों पर वैश्विक खाद्य मूल्य के झटके के असर का अध्ययन किया गया है.ताकि यह जाना जा सके कि कौन से देश इस बढ़ते असंतुलन के सबसे अधिक जोखिम में है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com