दुनिया में भारत के बढ़ते रुतबे से दबाव में आए पाकिस्तान ने एक बार फिर बातचीत से विवादों को सुलझाने की बात कही है। लेकिन सीमापार से आतंकियों को भारत भेजे जाने से रोकने पर कुछ नहीं कहा है। भारत ने बातचीत शुरू करने के लिए यही शर्त रखी है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने कहा, भारत के साथ सभी मसलों को बातचीत से सुलझाने में पाकिस्तान को कोई गुरेज नहीं है।
दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल मिलिटरी ऑपरेशंस (डीजीएमओ) के बीच बातचीत के लिए बनी सहमति के बाद पाकिस्तान की ओर से आया यह बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तान सभी मसलों का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है। जम्मू-कश्मीर समेत सभी मसलों को बातचीत के जरिये निपटाए जाने का पक्षधर है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, हमारी स्थिति सर्वविदित है। हम पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं। लेकिन उसके लिए आतंक और हिंसा रहित वातावरण बनाना होगा। नियंत्रण रेखा पर शांति स्थापित करनी होगी।