भारत और इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच दूसरे यूथ टेस्ट के तीसरे दिन का खेल पूरा हुआ। इंग्लैंड ने स्टंप्स तक भारत के खिलाफ 123 रन की बढ़त हासिल करके अपनी स्थिति मजबूत की।
बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी 309 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 279 रन पर ऑलआउट हुई। मेहमान टीम की तरफ से विहान मल्होत्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 123 गेंदों में 19 चौके और तीन छक्के की मदद से 120 रन बनाए।
मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 30 रन की बढ़त मिली। इसके बाद इंग्लिश ओपनर्स ने दमदार प्रदर्शन करके तीसरे दिन स्टंप्स तक 25 ओवर में बिना किसी नुकसान के 93 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड की बढ़त 123 रन की हुई जबकि उसके सभी विकेट शेष हैं।
मल्होत्रा ने जड़ा शतक
बता दें कि भारत ने तीसरे दिन अपनी पारी 51/1 के स्कोर से आगे बढ़ाई। कप्तान आयुष म्हात्रे (80) और विहान मल्होत्रा (120) ने इंग्लिश गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाते हुए दूसरे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की। फ्रेंच ने म्हात्रे को बोल्ड करके इस पार्टनरशिप को ब्रेक किया।
राल्फी एलबर्ट ने भारत को किया तंग
यहां से राल्फी एलबर्ट ने भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाना शुरू की। उन्होंने एक के बाद भारत को करारे झटके दिए और मिडिल ऑर्डर को क्रीज पर पैर जमाने नहीं दिए। अभिज्ञान कुंडु, राहुल कुमार, आएस अंबरिश और हेनील पटेल को एलबर्ट ने खाता तक नहीं खोलने दिया।
हरवंश पंगालिया (28) और कनिष्क चौहान (23) ने उपयोगी योगदान देकर भारत को 279 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से राल्फी एलबर्ट ने 16 ओवर में तीन मेडन सहित 53 रन देकर छह विकेट चटकाए। बेन मायेस को दो विकेट मिले। एलेक्स फ्रेंच और एलेक्स ग्रीन के खाते में एक-एक विकेट आया।