नई दिल्ली। भारत के तीन खास दोस्त अब पाकिस्तान से जा मिले हैं। उन्होंने पाकिस्तान का वर्षों पुराना सपना पूरा करने का वादा भी कर दिया है। यह सपना न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप से जुड़ने का है। अगर ऐसा हुआ तो यह भारत के लिए दोहरा झटका साबित हो सकता है।
ये देश बेलारूस, बेल्जियम और कजाखिस्तान हैं। भारत को तमाम कोशिशों के बावजूद एनएसजी में जगह नहीं मिली है। लेकिन बेलारूस, बेल्जियम और कजाखिस्तान की मदद से पाकिस्तान के एनएसजी में पहुंचने के रास्ते खुल सकते हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश सलाहकार तारीक फातेमी ने सोमवार को बेलारूस और कजाखिस्तान के इस वादे की पुष्टि भी की। उन्होंने रेडियो पाकिस्तान को बताया कि दोनों ही देश पाकिस्तान को एनएसजी में शामिल करने की भरसक कोशिशें करेंगे।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान अब दोस्तों की गिनती बढ़ा रहा है। रूस और मध्य एशिया के देशों पर उसकी नजर है। उन्होंने यह भी बताया कि बेलारूस के राष्ट्रपति भी जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं।
फातेमी ने यह भी खुलासा किया कि बेल्जियम भी पाकिस्तान की एनएसजी सदस्यता का समर्थन करने को तैयार है।
फातेमी ने यहां कश्मीर मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने बताया कि कश्मीर मुद्दे पर दुनिया पाकिस्तान के साथ है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस मुद्दे को यूनाइटेड नेशन की जनरल असेंबली में भी उठाएंगे।
भारत के तीन खास दोस्त थे ये ..
एनएसजी में पाकिस्तान की मदद करने के लिए बेलारूस, बेल्जियम और कजाखिस्तान भले आगे आए हों, लेकिन भारत अब भी बेहतर स्थिति में है। 40 से अधिक देश भारत के साथ हैं।