देश की बड़ी विमानन कंपनी SpiceJet ने घोषणा की है कि अगले महीने से वो अपने घरेलु रूट पर 20 नई फ्लाइट्स शुरू करने जा रही है। कंपनी ने बुधवार को जारी अपने एक बयान में कहा कि वो इन फ्लाइट्स में से कुछ केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम के तहत लाने वाली है।
यह फ्लाइट्स 29 मार्च से कंपनी के समर शेड्यूल के तहत शुरू होंगी। इन 20 नई फ्लाइट्स के शुरू होने का फायदा कई बड़े शहरों को मिलेगा जिसमें पंजाब, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों के शहर शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, SpiceJet ने हैदराबाद-मैंगलुरु, बैंगलुरु-जबलपुर और मुंबई-औरंगाबाद जैसे रूट्स पर 20 फ्लाइट्स शुरू करने का पैसला किया है।
यह सारी डेली सर्विसेस होंगी और इसमें Boeing 737-800 और Bombardier Q400 विमानों का उपयोग किया जाएगा। इन सेवाओं के शुरू होने से मेट्रो सीटीज की छोटे शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इन नई फ्लाइट्स के शुरू होने के बाद SpiceJet 12 शहरों को अपनी 52 फ्लाइट्स की मदद से जोड़ेगी।
स्पाइसजेट की चीफ कमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने यह घोषणा करते हुए कहा कि अगले महीने से हम घरेलु उड़ानों की संख्या बढ़ाने जा रहे हैं और अपने नेटवर्क में नए शहरों को जोड़ रहे हैं। हमारा फोकस देश के नॉनकनेक्टेड हिस्सों को जोड़ना है।
स्पाइसजेट ने यह भी कहा है कि वो मुंबई-बागडोगरा और मुंबई-चेन्नई रूट पर भी दूसरे और पांचवें नंबर की प्लाइट्स शुरू करेगी। साथ ही हैदराबा-मैंगलुरु के अलावा दिल्ली-गुवाहाटी के लिए भी अतिरिक्त फ्लाइट्स शुरू होंगी। कंपनी की इस घोषणा के बाद शेयर बाजार में उसके शेयर्स में 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।