भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्नम में खेला गया। बुधवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 107 रनों से जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में बुरी हार के बाद भारतीय टीम ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
मैच में कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर भारत को एक बार फिर से बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, लेकिन इस बार उनका फैसला गलत साबित हुआ। भारत ने मैच की शुरूआत से लेकर अंत तक हर फिल्ड में वेस्टइंडीज को मात दी।
रोहित शर्मा:
पहले मैच में नाकाम रहने वाले रोहित ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर 150 से अधिक की पारी खेली। रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 138 गेंदों में 17 चौके और पांच छक्के की मदद से 159 रन बनाए। उन्होंने राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी भी की।
केएल राहुल:
शिखर धवन की गैरमौजूदगी में राहुल मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। टी-20 सीरीज के बाद अब वनडे में भी राहुल जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को भी उन्होंने अपना चौथा वनडे शतक पूरा किया। राहुल ने 104 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 102 रन बनाए और रोहित के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दी।
कुलदीप यादव:
अपनी फॉर्म से जूझ रहे और टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे कुलदीप ने एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ी और मैच में बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। कुलदीप ने दूसरी बार अपनी वनडे की हेट्रिक ली। उन्होंने मैच में दस ओवर में 52 रन देकर हैट्रिक सहित तीन विकेट लिए।
श्रेयस अय्यर:
टीम इंडिया में चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले वनडे में अर्धशतक लगाने के बाद बुधवार को दूसरे मैच में भी श्रेयस ने अर्धशतक जड़ा। अय्यर ने 32 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 53 रन बनाए।
मोहम्मद शमी:
टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे पहले खतरनाक फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन को 75 रन पर आउट किया। उसके बाद पोलार्ड को शून्य पर निपटाया और फिर कीमो पॉल को बोल्ड कर मैच खत्म किया। शमी ने मैच में 7.3 ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट झटके।
इन सबके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहले मैच में अर्द्धशतक लगाने के बाद दूसरे मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 16 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 39 रन बनाए और श्रेयस के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे।