भारत की हार के बाद वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को ऐसे लताड़ा, जानकर हो जायेंगे हैरान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया, ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। इससे पहले भारत ने एडिलेड टेस्ट में जीत दर्ज की थी। पर्थ में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में चार तेज गेंदबाजों को शामिल करना भी भारत को भारी पड़ा।

मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को लताड़ा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘इस हार से काफी कुछ सीखा जा सकता है। भारत ने चार तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में उतारा और चार नंबर 11 के बल्लेबाजों को 8-9, 10-11 नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया को 100+ रनों का आगाज मिला और भारत ने दोनों पारियों में खराब शुरुआत की। उम्मीद करता हूं कि मेलबर्न में टीम इंडिया वापसी करने में सफल होगी।’

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 326 रन बनाए, जवाब में भारत की पहली पारी 283 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 243 रन बनाए और भारतीय टीम 140 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत दर्ज की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com