रनों के अंबार के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में रॉस टेलर का शतक श्रेयस अय्यर के पहले शतक पर भारी पड़ा और इसके दम पर पहले वनडे में भारत को चार विकेट से हराकर न्यूजीलैंड टीम जीत की राह पर लौटी.
जीत के लिए 348 रनों का विशाल लक्ष्य टेलर की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने आसान हो गया. न्यूजीलैंड ने 11 गेंदें बाकी रहते जीत दर्ज की, जिसके शिल्पकार रहे टेलर जो 84 गेंदों में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 109 रन बनाकर नाबाद रहे.
टी-20 सीरीज में दो मैच सुपर ओवर में गंवाने वाली कीवी टीम ने 46वें ओवर में दो विकेट गंवा दिए, तो लगा कि यह मैच भी उसी दिशा में जा रहा है, लेकिन टेलर ने अपने दम पर जीत सुनिश्चित की.
ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज और भारत से टी-20 सीरीज में ‘व्हाइटवॉश’ झेलने वाली कीवी टीम को भारत की दिशाहीन गेंदबाजी का भी फायदा मिला. भारतीयों ने 29 अतिरिक्त रन दिए, जिनमें 24 वाइड गेंदें यानी न सिर्फ 24 रन, बल्कि चार ओवर फालतू दिए. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 9 वाइड, जबकि मो. शमी ने 6 वाइड डाले.