केंद्र सरकार के बजट पर सीपीएम ने बड़ा हमला किया. लेफ्ट नेता मोहम्मद सलीम अली ने कहा है कि इस बजट में रेल, बैंक, बीमा, रक्षा और स्टील सब कुछ सरकार बेचने जा रही है. ये बजट है या OLX. सीपीएम नेता सलीम अली ने बजट की कड़ी आलोचना की है. सलीम अली ने कहा कि सरकार ने बजट में बीमा, रेलवे, डिफेंस, स्टील, बैंक…सब कुछ सेल पर डाल दिया है. ये बजट है या OLX. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि ये पूंजीपतियों का बजट है.
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि भारत का पहला पेपरलेस बजट 100 फीसदी विजनलेस बजट है. इसका थीम भारत बेचो है. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि रेलवे बेची जा रही है, एयरपोर्ट बेचने की तैयारी है, पोर्ट बेचे जा रहे हैं, बीमा सेक्टर बेचा जा रहा है. 23 पीएसयू बेचा जा रहा है. सरकार ने आम आदमी को इग्नोर कर दिया है, किसानों को इग्नोर कर दिया है. अमीर अमीर होते जा रहे हैं, मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं है, गरीब और गरीब होते जा रहे हैं.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार मुझे उस गैरेज मैकेनिक की याद दिलाता है जिसने अपने ग्राहक को कहा कि मैं आपका ब्रेक ठीक नहीं कर सका, इसलिए मैं अपने हॉर्न की आवाज बढ़ा दी है.