भारतीय सेना का जवान फौलादी जिस्म का मालिक विदेश में जीता गोल्ड

दक्षिण कोरिया के जेजू द्वीप में हुई 11वीं विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय सेना के हवलदार अनुज तालियान का स्वदेश वापसी पर जोरदार स्वागत किया गया। मेरठ में सरधना के रहने वाले इस फौजी ने बीते दिनों 100+ किलोग्राम श्रेणी में गोल्ड मेडल जीता था।

साल 2010 में इंडियन आर्मी ज्वाइन करने वाले अनुज मद्रास इंजीनियर ग्रुप में कार्यरत हैं। मद्रास सैपर्स के हवलदार अनुज कुमार तालियान ने 100 किलोग्राम से अधिक भार-वर्ग में स्वर्ण जीता। छुर्र गांव निवासी अनुज पूर्णत: देसी हैं। यहां तक कि दक्षिण कोरिया में भी उन्होंने अपने इवेंट के दौरान गाना भी देसी लगाया। उन्होंने ‘बाहुबली’ का टाइटल सॉन्ग बैकस्कोर पर चलवाया।

अब स्वदेश लौटने पर अनुज का जोरदार स्वागत किया गया। बेंगलुरु में मद्रास इंजीनियर ग्रुप के भारतीय सेना के हवलदार अनुज कुमार को अपने बेस पहुंचने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने रैली निकालकर पुरस्कृत किया। तालियान ने साल 2018 में मिस्टर इंडिया का टाइटल जीता था। चेन्नई में आयोजित 12वीं नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में अनुज ने दूसरी बार यह खिताब जीता था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com