दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की टीम को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक खास पत्र लिखा है। इस पत्र के साथ ही उन्होंने पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। मनोरंजन जगत को लेकर उम्मीद की इस साल प्रतिष्ठित पुरस्कारों का 5 वां संस्करण यानी भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा वार्षिक पर्व हो सकता है।
20 फरवरी को मुंबई में दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार का आयोजित होगा। वहीं इस खास मौके पर पीएम मोदी ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की टीम को एक विशेष पत्र लिखकर उनको प्रोत्साहित किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा अपने पत्र में लिखा, ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 के बारे में जानकर बेहद ही खुशी हुई। इस पुरस्कार के जरिए हम दादासाहेब फाल्के की विरासत का जश्न मनाते हैं, जो एक सच्चे दूरदर्शी थे।
भारतीय सिनेमा में जिनकी शानदार यात्रा में अग्रणी भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, जो अमिट है। सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमेशा कुछ नया करने वालों को यह पुरस्कार कहानी कहने की कला को उत्कृष्टता के नए स्तर तक ले जाने के लिए प्रेरित करेगा। फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 के लिए सभी को शुभकामनाएं।’
प्रधानमंत्री मोदी के इस पत्र को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसके शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 की भव्यता के लिए हमें आपका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। आप एक महान दूरदर्शी हैं और DPIFF की युवा टीम के उत्साह को प्रज्वलित करने के लिए प्रेरणा स्रोत भी।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
