बीते कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद होने वाले भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का रुख रहा. सुबह में सेंसेक्स 165.12 अंकों की मजबूती के साथ 36,138.83 पर जबकि निफ्टी 45.9 अंकों की बढ़त के साथ 10,881.20 पर खुला. वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 36,300 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 80 अंकों की मजबूती के साथ 10,920 के स्तर पर कारोबार करते देखे गए.
मंगलवार को शेयर बाजार में रही गिरावट
इससे पहले भारत के पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बीच मंगलवार को देश के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. निवेशक सतर्क नजर आए और इसका नतीजा यह हुआ कि सेंसेक्स 239.67 अंकों की गिरावट के साथ 35,973.71 पर और निफ्टी 44.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,835.30 पर बंद हुआ. मंगलवार को दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,172.52 के ऊपरी स्तर और 35,714.16 के निचले स्तर को छुआ. वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,888.75 के ऊपरी और 10,729.30 के निचले स्तर पर रहा.
इन शेयरों में रही तेजी
रुपये का हाल
अगर रुपये की बात करें तो डॉलर के मुकाबले यह कमजोर दिखा. कारोबार में रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 71.11 के स्तर पर खुला. बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 9 पैसे कमजोर होकर 71.06 के स्तर बंद हुआ था.