भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्‍स 36,300 के पार

बीते कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद होने वाले भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का रुख रहा. सुबह में सेंसेक्स 165.12 अंकों की मजबूती के साथ 36,138.83 पर जबकि निफ्टी 45.9 अंकों की बढ़त के साथ 10,881.20 पर खुला. वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से ज्‍यादा की तेजी के साथ 36,300 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 80 अंकों की मजबूती के साथ 10,920 के स्‍तर पर कारोबार करते देखे गए.

मंगलवार को शेयर बाजार में रही गिरावट

इससे पहले भारत के पाकिस्‍तान पर एयरस्‍ट्राइक के बीच मंगलवार को देश के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. निवेशक सतर्क नजर आए और इसका नतीजा यह हुआ कि सेंसेक्स 239.67 अंकों की गिरावट के साथ 35,973.71 पर और निफ्टी 44.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,835.30 पर बंद हुआ.  मंगलवार को दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,172.52 के ऊपरी स्तर और 35,714.16 के निचले स्तर को छुआ.  वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,888.75 के ऊपरी और 10,729.30    के निचले स्तर पर रहा.

इन शेयरों में रही तेजी

कारोबार के शुरुआती घंटों में जिन शेयरों में तेजी रही उनमें सनफार्मा, बजाज ऑटो, यस बैंक, एलएंडटी, एक्‍सिस बैंक, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, एक्‍सिस बैंक, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा हैं. सनफार्मा के शेयर करीब 3 फीसदी बढ़त पर कारोबार करते देखे गए. वहीं एचसीएल, कोटक बैंक और वेदांता लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.

रुपये का हाल

अगर रुपये की बात करें तो डॉलर के मुकाबले यह कमजोर दिखा. कारोबार में रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 71.11 के स्तर पर खुला. बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 9 पैसे कमजोर होकर 71.06 के स्तर बंद हुआ था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com