भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है। आईएफएस मेन्स परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी के परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक आयोग 17 नवंबर को आईएफएस (मुख्य) परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगा, जिसे उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशिल का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

UPSC IFS Mains परीक्षा विवरण

संघ लोक सेवा आयोग 26 नवंबर से भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 आयोजित करेगा। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। सुबह के सत्र में 09 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर का सत्र 02 बजकर 30 मिनट से शाम 05:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

UPSC IFS ऐसे करना होगा डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड लिंक देखें।
  • अब पंजीकरण आईडी/रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • यूपीएससी आईएफएस एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com