भारतीय रिजर्व बैंक ने 20,000 करोड़ रुपये के OMO की घोषणा की, 2 चरण में सरकारी प्रतिभूतियों की होगी खरीद-बिक्री

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए कुल 20,000 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करेगा। इस ओएमओ का परिचालन दो चरण में किया जाएगा। आरबीआई ने कहा है, ”बाजार में नकदी की मौजूदा और उभरती हुई परिस्थितियों को देखते हुए रिजर्व बैंक ने मुक्त बाजार परिचालन (OMO) के अंतर्गत 10,000 करोड़ रुपये के दो चरण में कुल 20,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री का फैसला किया है। नीलामी 27 अगस्त, 2020 और तीन सितंबर, 2020 को होगी।”

27 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले OMO के अंतर्गत आरबीआई 2024 से 2032 के बीच परिपक्व होने वाली लंबी अवधि की सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदेगा। वहीं, केंद्रीय बैंक इस साल अक्टूबर और नवंबर में परिपक्व हो रही प्रतिभूतियों की बिक्री करेगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह बाजार से जुड़ी परिस्थितियों एवं लिक्विडिटी की स्थिति को मॉनिटर करना जारी रखेगा और वित्तीय बाजारों के सुचारू संचालन के लिए उचित कदम उठाएगा।

आरबीआई ने कहा है कि तीन सितंबर, 2020 को दूसरे चरण के ओएमओ का आयोजन किया जाएगा और इसके लिए अलग से घोषणा की जाएगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com