विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने टोक्यो ओलंपिक में अपना स्थान पक्का कर लिया है। जॉर्डन के अम्मान में चल रहे मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफ़ायर में शीर्ष वरीय पंघाल ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

सोमवार को 52 किग्रा भारवर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अमित ने फिलीपींस के मुक्केबाज कार्लो पालम को 4-1 से हराकर टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा। वे पहली बार ओलंपिक में भाग लेंगे।
अमित सहित भारत के अब तक कुल छह मुक्केबाजों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उनसे पहले रविवार को इसी टूर्नामेंट के अलग-अलग भारवर्ग में भारत के पांच मुक्केबाजों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।
हालांकि भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसकी मुक्केबाज साक्षी चौधरी को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 19 वर्षीय पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैंपियन को महिलाओं के 57 किग्रा भारवर्ग में कोरियाई मुक्केबाज से शिकस्त झेलनी पड़ी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal