भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय फैंस ने बांग्लादेश फैन के बदतमीजी की और उससे उनके देश का झंड़ा तक छीन लिया। इस फैन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। कानपुर में 2021 के बाद पहला टेस्ट मैच हो रहा है और पहले ही दिन इस तरह की घटना ने सबको हैरानी में डाल दिया।
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच का आज पहला ही दिन है और पहले ही दिन हंगामा देखने को मिला है। मामला दोनों देशकों के फैंस के बीच का है जिसमें अस्पताल तक जाने की नौबात आ गई।
क्रिकेट टीमों के फैन काफी जुनूनी होते हैं। वह अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए काफी दूर तक जाते हैं। बांग्लादेश के फैंस भी भारत आए हैं। ऐसे ही एक बांग्लादेश की फैन के साथ भारतीय फैंस ने धक्का मुक्की कर दी।
छीना झंडा
चीते की खाल की तरह की ड्रैस पहने इस फैन के सीने पर बांग्लादेशी झंडा बना हुआ था। इस फैन के हाथ में भी एक झंडा था। कुछ भारतीय फैंस ने इस बांग्लादेशी फैन के हाथ से उसके देश का झंडा छीन लिया। इस फैन का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग इस बांग्लादेशी फैन के पास खड़े हैं और ये शख्स कुर्सी पर बेसुध सी हालत में बैठा है। पुलिस भी इस बांग्लादेशी फैन को के पास है। इस फैन को अस्पताल ले जाया गया है।
पहला सेशन मिला रहा मिला जुला
जहां तक मैच की बात है तो पहला सेशन दोनों टीमों के लिए मिला जुला रहा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आकाश दीप ने बांग्लादेश के दोनों ओपनरों को पवेलियन की राह दिखाई, लेकिन इसके बाद बांगलादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो और मोमिनुल हक ने पारी को संभाल लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal