1. एक दिन संता ने अपनी भाभी को खूब मारा.
.
उसके चिल्लाने की आवाज सुन कर पड़ोसी देखने आ गए और…
संता से पूछने लगे कि, “क्या बात हो गयी इतना क्यों मार रहे हो अपनी भाभी को?”
संता (गुस्से में) : भाई साहब ये हमारी पीठ पीछे छुप-छुप के रोज मेरे सभी दोस्तों से बाते करती है.
पडोसी : तुम्हे कैसे पता लगा?
.
संता : अरे मैं जब भी अपने किसी दोस्त से पूछता हूं कि,
फ़ोन पर किससे बात कर रहे हो,वो यही कहता है ‘तुम्हारी भाभी से’.
.
“फिर क्या था अगले दिन संता अस्पताल मे मिला.”
2. एक बार पप्पू अपने पड़ोस में जाता है और दरवाजे की घंटी बजाता है,
जो सुनकर उस घर में रहने वाली महिला दरवाजा खोलती है.
.
महिला : अरे बेटा पप्पू क्या हुआ?
पप्पू : आंटी, मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है.
.
महिला मुस्कुरा कर पप्पू का सिर सहलाते हुए कहती है.
महिला : अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने?
.
पप्पू : कहा है कि…अगर वो डायन न दे तो,
सामने वाली चुड़ैल से ले आना.
3. एक बार पप्पू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा, “इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे?”
घड़ीवाला : जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना.
.
अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से जब अपना मेहनताना मांगा तो पप्पू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए.
घड़ीवाला : यह क्या किया तुमने?
.
पप्पू : कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी,
तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे.