भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने काहिरा में चल रहे शॉटगन वर्ल्ड कप में कांस्य पदक अपने नाम किया। अंगदवीर सिंह बाजवा, मैराज अहमद खान और गुरजोत खंगुरा की टीम ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में कजाकिस्तान को 6-2 से शिकस्त दी। इसके साथ ही भारत अंक तालिका में एक पदक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गया।
भारतीय निशानेबाज हालांकि व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रभावशाली नहीं रहे और वे छह निशानेबाज फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे। सीजन की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य जीतने के लिए उन्होंने खुद का प्रदर्शन सुधारा और एक टीम के तौर पर सराहनीय प्रदर्शन किया। ओलिंपिक खेलों के कोटा विजेता बाजवा और खान से बहुत उम्मीद की गई थी, लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धाओं में उच्च प्रतिस्पर्धा के बीच दोनों ताल नहीं मिला सके।
बता दें कि काहिरा में इस 22 फरवरी से पांच मार्च तक आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। फिलहाल रूस दो स्वर्ण और एक रजत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
