हैवलॉक में भारी बारिश की वजह से करीब 800 टूरिस्ट फंसे हुए हैं. भारतीय नौसेना ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. नौसेना ने चार जहाजों को टूरिस्ट को बचने के लिए भेज दिया है. नेवी आईएनएस बित्रा, बंगराम, कुंभीर और एलसीयू 38 जहाजों की मदद से टूरिस्ट को बचाने की कोशिश कर रही है.
दरअसल, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन के कारण अंडमान में भारी बारिश हो रही है. इस कारण टूरिस्ट को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
मालूम हो मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की थी.
800 टूरिस्ट मुश्किल में
टूरिस्ट अंडमान के हैवलॉक में फंसे हुए हैं.
खबरों के मुताबिक, टूरिस्ट को हैवलॉक से पोर्टब्लेयर ले जाया जायेगा.
हैवलॉक, अंडमान द्वीप के पूर्व में स्थित एक द्वीप है, जो दक्षिण अंडमान प्रशासन के अंतर्गत आता है. यह भारतीय केंद्रशासित प्रदेश का हिस्सा है. हैवलॉक द्वीप अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से 41 किलोमीटर दूर है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में अगले 48 घंटे भारी बारिश होने की संभावना जताई है.