भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर पहले टी 20 मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया का आगाज तो जरूर अच्छा रहा, लेकिन कैरेबियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम को चेतावनी जरूर दे दी है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली 19 रन पर जरूर आउट हो गए, लेकिन वो अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

मार्गिट गप्टिल को पीछो छोड़ा विराट ने
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में 29 गेंदों पर 19 रन बनाए। उन्हें कार्टरेल ने पावेल के हाथों कैच आउट करवा दिया। बेशक विराट ज्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन वो टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। विराट के नाम पर अब 68 मैचों में 2282 रन हो गए हैं। विराट ने ये रन 49.60 की औसत से बनाए हैं।
विराट ने गप्टिल को पीछे छोड़ा जिन्होंने 76 मैचों में 33.91 की औसत से 2272 रन बनाए हैं। इस मामले में नंबर एक पर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा बने हुए हैं। रोहित ने 95 मैचों में 32.26 की औसत से 2355 रन बनाए हैं। टी 20 मैचों में विराट का बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन है। टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन बल्लेबाज ये हैं।
-रोहित शर्मा- 95 मैच- 2355 रन
-विराट कोहली- 68 मैच- 2282 रन
-मार्टिन गप्टिल- 76 मैच- 2272 रन
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal