भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आइसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पछारा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आइसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपना बादशाहत बनाए रखने में कामयाब रहे हैं और दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं।

वहीं भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपना स्थान गंवा दिया है और वो नौवें नंबर पर फिसल गए हैं। विराट कोहली 928 अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं जबकि स्टीव स्मिथ उनसे 17 अंक पीछे हैं और दूसरे स्थान पर हैं।

भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर हैं और उनके कुल 791 अंक हैं जबकि नौवें स्थान पर मौजूद अजिंक्य रहाणे के 759 अंक हैं।

भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह की रैंकिंग सबसे बेहतर है और वो छठे स्थान पर हैं। जसप्रीत बुमराह के 794 प्वाइंट हैं जबकि मो. शमी टॉप टेन में बने हुए हैं और अपना स्थान बेहतर करते हुए वो नौवें नंबर पर आ गए हैं। वहीं आर अश्विन छठे स्थान पर हैं।

टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग की बात करें तो रवींद्र जडेजा 406 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि अश्विन ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए चौथा स्थान हासिल किया है और उनके कुल 308 अंक हैं।

इसके अलावा इंग्लैंड के मार्क वुड और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। मार्क वुड को वांडरर्स में खेले गए टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था और उन्होंने 19 स्थान का छलांग लगाया है और गेंदबाजों की रैंकिंग में 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस टेस्ट में 100 रन देकर 9 विकेट लिए थे। वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में वो 151वे से 142वे स्थान पर आ गए हैं।

इंग्लैंड के बल्लेबाज ओलि पॉप ने छह स्थान का छलांग लगाया है और 55वें स्थान पर जबकि डोम सिबले ने नौ स्थान का छलांग लगाया और वो 67वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

बेन स्टोक्स को इस रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है और वो गेंदबाजों की रैंकिंग में 27वें स्थान पर आ गए हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक बार फिर से साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक की टॉप टेन से बाहर हो गए हैं और 11वें नंबर पर आ गए हैं जबकि उनकी टीम के बल्लेबाज एनरिच नॉर्तजे को 20 स्थान का फायदा हुआ है और वो 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com