भारतीय टीम इस खिलाड़ी के कारण आई बैक फुट पर, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के ओवल मैदान पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात ये रही कि टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 36 रन ही बना सकी। हार तो एक बार को भारतीय फैंस मंजूर भी कर लें, लेकिन इतने सस्ते में आउट होना किसी को भी नागवार गुजरेगा। ऐसा ही कुछ मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का, जिन्होंने वो वजह भी बताई है, जिसके कारण भारत को बैक फुट पर आना पड़ा।

एडम गिलक्रिस्ट ने दैनिक जागरण के सहयोगी अखबार मिड-डे को लिखे अपने कॉलम में कहा है, “यह भारतीय फैंस के साथ-साथ मुझे भी हैरान करने वाला रहा है, क्योंकि एडिलेड में तीसरे दिन के पहले सत्र में जो कुछ भी हुआ उससे मैं भी गमगीन हूं। एक अच्छी बढ़त और नौ विकेट हाथ में लेकर, खेल शुरू होने से पहले यह सब भारत के पक्ष में लग रहा था, लेकिन भारतीय टीम इसे भुना नहीं पाई। ऐसे दिन भी होते हैं जब आप पूरे दिन खेलते हैं और याद करते हैं और फिर ऐसे दिन होते हैं जब प्रत्येक बल्लेबाज इस दिन को भूलना चाहता है। शनिवार को भारतीयों के लिए ठीक यही हुआ।”

“पहली पारी को देखते हुए मुझे लगता है कि चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी वास्तव में शानदार रक्षात्मक बल्लेबाजी थी। यही दूसरी पारी में करने में जरूरत थी, लेकिन भारत विफल रहा। पहली पारी में ऐसा लग रहा था कि भारत स्कोरिंग अवसरों की तलाश में नहीं है, लेकिन कोहली ने पुजारा के साथ एकाग्रता के मास्टरक्लास और बाद में अजिंक्य रहाणे को सुनिश्चित किया कि भारत 244 पर पहुंच गया।” गिलक्रिस्ट ने आगे बताया कि किस वजह से भारत बैक फुट पर रहा।

गिलक्रिस्ट का कहना है, “दोनों पारियों में पृथ्वी शॉ ने शुरुआत में ही आउट होने के बाद टीम को बैकफुट पर ला खड़ा किया। शॉ यहां पिछली भारत सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा थे और युवा खिलाड़ी के तौर पर उनको सीखने को मिला था। इसका मतलब यह भी है कि उनकी तकनीक की जांच की गई है और उनके बल्ले और पैड के बीच के अंतर का फायदा उठाने के लिए एक स्पष्ट योजना थी जो युवाओं के लिए चिंता का विषय है। शॉ को बड़े शॉट्स का भी खतरा है, जो ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में आपको पीछे ले जाता है, क्योंकि वह गली में आउट हो सकते हैं।”

उन्होंने आगे लिखा है, “हालांकि, वह एक प्रतिभाशाली युवा हैं, उनका प्रदर्शन चयनकर्ताओं को दुविधा में डाल देगा, क्योंकि वे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए योजना बनाते हैं। भारत अपने गेंदबाजी क्रम में बदलाव नहीं करने पर विचार करेगा। एडिलेड में वे बहुत अच्छे थे, भले ही उनकी उत्कृष्टता ऑस्ट्रेलियाई पेस तिकड़ी की तरह नहीं रही हो। यह भी ध्यान देने की आवश्यकता है कि अंतिम विश्लेषण में फील्ड पर कैच छोड़ना भारत के लिए बहुत महंगा साबित हुआ। एक विशेष रूप से महत्वपूर्ण क्षण था जब मयंक अग्रवाल ने टिम पेन का कैच छोड़ा।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com