टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या का उनके घर पर अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। इस तरह जैसे ही ये खबर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे कृणाल पांड्या के पास पहुंची वो तुरंत बडौदा की टीम के बायो बबल वातावरण से निकलकर घर के लिए रवाना हो गए। जिसे चलते अब वो टूर्नामेंट में आगे के मैच भी नहीं खेलेंगे।

इस बात की जानकारी media को देते हुए को बडौदा क्रिकेट एसोसियेशन के सीईओ शिशिर ह्तांगडी ने कहा, “हां, कृणाल पांड्या ने व्यक्तिगत घटना के कारण टीम का बायो बब्ल छोड़ दिया है और अब वो घर के लिए रवाना हो चुके हैं।”
गौरतलब है कि कृणाल पांड्या वर्तमान में जारी सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी में बडौदा की टीम से खेल रहे थे। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट लिए थे और बल्ले से 76 रन भी बनाए थे। इतना ही नहीं बडौदा ने अभी तक इस टी20 ट्राफी के तीनों मैचों में जीत हासिल की है।
वहीं हार्दिक पांड्या इन दिनों घर पर ही रहकर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट सीरीज के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी में खेलने से मना कर दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal