भारतीयों की सुरक्षा को लेकर कतर के अमीर से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने शुक्रवार को दुबई में कॉप 28 शिखर सम्मेलन से इतर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से मुलाकात की। उन्होंने भारतीयों की सुरक्षा और भलाई को लेकर अल-थानी के साथ वार्ता की।

दोनों नेताओं की मुलाकात महत्वपूर्ण

पीएम मोदी की यह मुलाकात इस वजह से बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। भारत ने फैसले को चौंकाने वाला बताया था। सजा के खिलाफ अपील दायर की जा चुकी है। निजी कंपनी अल दहरा के साथ काम करने वाले भारतीय नागरिकों को कथित तौर पर जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

कल दुबई में कॉप28 शिखर सम्मेलन के मौके पर, कतर के अमीर शेख अमीर शेख तमीम बिन हमद से मिलने का अवसर मिला। हमने द्विपक्षीय साझेदारी की संभावना और कतर में भारतीय समुदाय की भलाई पर बातचीत की।- पीएम मोदी

कॉप 28 शिखर सम्मेलन में कई वैश्विक नेताओं से मिले पीएम मोदी

सीओपी28 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, तुर्किये के राष्ट्रपति रीसेप तैयप एर्दोगन, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज, स्वीडिश प्रधान मंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन और विश्व के कई नेताओं से मुलाकात की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com