एजेंसी/न्यूयार्क।अमरीका के प्रतिष्ठित बर्कली लॉ स्कूल के भारतवंशीय डीन सुजीत चौधरी पर कार्यकारी सहायक ने यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने इस संबंध में मुकदमा भी दायर किया है।
इस प्रकरण में आरोप लगने के बाद सुजीत चौधरी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। कार्यकारी सहायक ने सुजीत चौधरी पर आरोप लगाया है कि वह कई महीनों से उसका यौन उत्पीडऩ कर रहे थे।
इस सप्ताह के शुरू में मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद सुजीत चौधरी अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर चले गए थे, लेकिन बर्कली लॉ स्कूल ने घोषणा कर बताया कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे गुरुवार को स्वीकार किया गया।
ये है मामला
बर्कली प्रबंधन की जुलाई 2015 में जारी जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि चौधरी ने अपनी कार्यकारी सहायक को गले लगाने और उसका चुंबन लेने की बात स्वीकार की, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इसके पीछे उनकी कोई यौन मंशा नहीं थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal