भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने वापस लिए नाम..

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देकर सदस्यता ग्रहण कर अपना नामांकन वापस लिया है। बलराम तेता, रेवती रमन गोटा, नागेश कुमार माहला, परमेश टेकाम, देव प्रशाद जुर्री, दुर्योधन दर्रो ने कांग्रेस को समर्थन देते हुए नामांकन वापस लिया है।

किसके सिर पर सजेगी विधायकी ताज

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियां अब दिखने लगी है। उपचुनाव के मद्देनजर भानुप्रतापपुर में दो बड़े जनसभा हुए। जिनमें दोनों प्रमुख पार्टियों की ओर से कार्यकर्ताओं को इस उपचुनाव में जी जान से जुटकर अपनी अपनी पार्टियों को जिताने का आह्वान किया गया। साथ ही स्थानीय नेताओं के साथ व्यापक रणनीति बनाई गई।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भानुप्रतापपुर विधानसभा से लगे हुए दोनों विधानसभाओं कांकेर और अंतागढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। और उनके द्वारा इस चुनाव में यथासंभव प्रयास करने को कहा गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की खामियों को गिनाया, उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में अराजकता व्याप्त है, कानून नाम की कोई चीज यहां मौजूद नहीं है। इसके अलावा हर शासकीय कार्यों में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा तक पहुंच गया है।

उन्होंने राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए और केंद्र सरकार के जनहित के कार्यों को मुद्दा बनाकर जनता के बीच में जाने की बात कही। इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा शालिनी राजपूत, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी,भारतीय जनता पार्टी संगठन मंत्री पवनसाय, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, सुमित्रा मारकोले, विधानसभा प्रभारी इंदर चोपड़ा, पूर्व विधायक अंतागढ़ भोजराज नाग, भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजा पांडे, प्रदेश मीडिया प्रभारी भूपेंद्र नाथ, जिला मीडिया प्रभारी राजीव श्रीवास, संकेत मशीने, आकाश सोलंकी राधेश्याम नाग आदि शामिल थे।

कांग्रेस ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

कांग्रेस पार्टी के द्वारा इस उपचुनाव के लिए मुख्य चौक में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के दौरान प्रत्याशी सावित्री मण्डावी और अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर दिवंगत मनोज मण्डावी के द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचा कर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने की बात कही। प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस वीरेश ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी, अमृत संचेती, सुनाराम तेता, बृजबती मरकाम, विजय धामेचा, पंकज वाधवानी, कृष्णा टेकाम, मोहसिन खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने किया। इस दौरान प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस को उनकी सरकार के कामों के बदले प्रचंड वोट मिलेगा भाजपा के पास कांग्रेस के विकास कार्यों के जवाब में कुछ नहीं है इसलिए वह मुद्दों को भटकाने का प्रयास कर रही है हर कांग्रेस कार्यकर्ता यह

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com