भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर आग लगने की घटना सामने आई है। अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 8:05 बजे मदर क्रिसेंट रोड स्थित एक कोठी में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया, स्थिति नियंत्रण में है।
राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में आज सुबह भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास पर आग लगने की एक घटना सामने आई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू की। दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और आग लगने के कारणों की गहन जांच में जुटी है।
अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 8:05 बजे मदर क्रिसेंट रोड स्थित एक कोठी नंबर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए अपनी तीन गाड़ियां तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना कर दीं। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि यह आवास भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद का है। दमकल कर्मियों ने आग को फैलने से रोकने और उस पर नियंत्रण पाने के लिए मोर्चा संभाला। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग को अब बुझा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। सुबह 8.35 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
आग घर के एक कमरे में रखे कुछ फर्नीचर में लगी थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के समय आवास में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है और आग के स्रोत तथा कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
सब, फायर ऑफिसर सुरेश एम ने बताया, ‘हमें आग लगने की सूचना मिली थी। हमने आग बुझा दी है। आग कमरे में लगी थी। आग के कारण का पता नहीं चला है। टीमें जांच कर रही है। किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal