भाजपा सांसद उदित राज ने शनिवार को आरोप लगाया कि दो अप्रैल के भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा के बाद से दलित समुदायके लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। देश के कई हिस्सों से ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं।
एक ट्वीट में दलित सांसद ने कहा, ‘लगातार ऐसी रिपोर्ट मिल रही हैं कि इस आंदोलन में हिस्सा लेने वाले दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है। यह रोका जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘बाड़मेर, जालौर, जयपुर, ग्वालियर, मेरठ, बुलंदशहर, करोली और दूसरे कई हिस्सों से न सिर्फ आरक्षण विरोधियों के बल्कि पुलिस के भी दलितों से मारपीट करने और झूठे मुकदमे करने की शिकायतें मिल रही हैं।
खास बात यह है कि उदित राज ने जिन जगहों का नाम लिया है, वे सभी भाजपा शासित राज्यों में हैं। उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद ने कहा कि ग्वालियर में उनके दलित संगठन के एक कर्मचारी के साथ मारपीट हुई है, जबकि उसने कुछ भी गलत नहीं किया था।