लोकसभा चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह और उनकी बहू आईएएस परमपाल कौर आज भाजपा में शामिल हो गए। परमपाल कौर के बठिंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है।
मान बोले-परमपाल कौर का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं
आईएएस परमपाल कौर के भाजपा में शामिल होने के बाद सीएम भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट किया। सीएम ने लिखा- आईएएस अधिकारी के रूप में परमपाल कौर का इस्तीफा पंजाब सरकार ने स्वीकार नहीं किया… बीबा जी को आईएएस बनने की इतनी जल्दी थी… कृपया समझें कि इस्तीफा कैसे देना है… वरना जिंदगी भर की कमाई खतरे में पड़ सकती है।
मलूका परिवार के जाने से शिअद को बड़ा नुकसान
लोकसभा चुनाव में बठिंडा सीट शिअद, आप, कांग्रेस के अलावा भाजपा के लिए भी अब नाक का सवाल बन चुकी है। शिअद की तरफ से अभी तक हरसिमरत कौर बादल का नाम चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि सुखबीर बादल एवं बिक्रम मजीठिया नहीं चाहते कि इस बार बठिंडा सीट से हरसिमरत कौर को चुनाव मैदान में उतारा जाए, लेकिन हरसिमरत खुद बठिंडा सीट से ही चुनाव लड़ने पर अड़ी हैं।