भाजपा छोड़ेंगे विजय सांपला: होशियारपुर से टिकट न मिलने पर नाराज

विजय सांपला 2014 से 2019 तक पंजाब की होशियारपुर सीट से सांसद रहे। 2019 में उनका टिकट काट कर सोम प्रकाश को दे दिया गया था। 2024 में सांपला ने भी टिकट के लिए दावेदारी पेश की थी। भाजपा ने उन्हें टिकट न देते हुए सोम प्रकाश की पत्नी अनीता सोम प्रकाश को दे दिया।

पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सांपला जल्द ही पार्टी का दामन छोड़ सकते हैं। होशियारपुर से टिकट न मिलने पर सांपला हाईकमान से नाराज हैं। होशियारपुर से पार्टी ने अनीता सोम प्रकाश को टिकट दिया है।

सांपला की नाराजगी उनके सोशल मीडिया एक्स पर बीते रोज देखने को मिली थी। भाजपा के ही एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सांपला कांग्रेस और शिअद के संपर्क में हैं। जल्द ही वह पार्टी का दामन छोड़कर एक अन्य बड़े राजनीतिक दल के प्रबल चेहरे के रूप में सामने आ सकते हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वह शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम सकते हैं। सांपला एससी कमिशन के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं। फिलहाल सांपला ने अब तक इस पर कोई घोषणा नहीं की है।

विजय सांपला ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘एक रास्ता बंद होता है और भगवान कई रास्ते खोल देता है। मेरे लिए भी भगवान ने कोई रास्ता जरूर निर्धारित किया होगा। मेरा साथ देने वाले सभी साथियों का बहुत- बहुत धन्यवाद।’ इस ट्वीट के बाद से सांपला के खुलेआम विरोध की झलक देखने को मिली है। प्रदेश में कांग्रेस और शिअद दोनों ही बड़े राजनीतिक दल सांपला को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर सकते हैं, क्योंकि सांपला की दलित वर्ग में अच्छी पकड़ है। दलित वर्ग के एक बड़े नेता के रूप में उनकी पहचान होती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com