भाजपा के गढ़ गांधीनगर में अमित शाह का परचम

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सीट पर अब तक के सभी रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए सात लाख 44 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें 76.48 प्रतिशत मत मिले। शाह ने गांधीनगर लोकसभा को देश की सबसे विकसित लोकसभा बनाने के संकल्प के साथ करीब 22500 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए।

शाह ने  कराए करीब 22,500 करोड़ रुपये के विकास कार्य

शाह ने गांधीनगर लोकसभा को देश की सबसे विकसित लोकसभा बनाने के संकल्प के साथ करीब 22,500 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए। इस सीट पर 1321810 मत पड़े। शाह के अलावा कांग्रेस की सोनल बेन को 266256 मत मिले। इसके अलावा बसपा के उम्मीदवार मो. दानिश को 7394 मत, राइट टू रिकाल पार्टी के राहुल मेहता को 1001 तथा 10 निर्दलीय को एक हजार से कम मत मिले।

छह बार सांसद चुने गए थे लालकृष्ण आडवाणी

गांधीनगर सीट से पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी छह बार 1991,1998,1999,2004,2009 और 2014 में सांसद चुने गए। 2014 के चुनाव में उन्हें सर्वाधिक 68 प्रतिशत वोट मिले थे। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को इसी सीट से 66.3 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला को करीब इतने ही 66.2 प्रतिशत मत मिले थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com