मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा के खिलाफ दिए गए पुराने बयानों को सुनाते हुए उन पर निशाना साधा।

सिंह ने कहा कि उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया से ऐसी उम्मीद कतई नहीं थी कि वे इस तरह की बयानबाजी करेंगे, कांग्रेस पार्टी ने सिंधिया को सबकुछ दिया।
उन्होंने सिंधिया के पहले दिए बयानों को मीडिया को सुनाते हुए कहा कि आप देख सकते हैं कि इससे पहले उनकी भाजपा के प्रति क्या धारणा थी और वहां वे किस तरह से भाजपा नेताओं का गुणगान कर रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि पंडित मोतीलाल नेहरू के संबंध में कुछ कहने का भाजपा को कोई अधिकार नहीं है। क्योंकि भाजपा का स्वाधीनता आंदोलन में कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की इस तरह की बयानबाजी का कोई जवाब नहीं दूंगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal