संभल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन 16 प्रत्याशियों ने परचे खरीदे। इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।
संभल लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया। केवल परचे बिके। भाजपा के परमेश्वर लाल सैनी, बसपा के सौलत अली सहित 16 प्रत्याशियों ने 32 परचे खरीदे हैं। कलक्ट्रेट सभागार में कड़ी सुरक्षा रही। नामांकन प्रक्रिया 19 अप्रैल तक चलेगी।
संभल सीट पर तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलक्ट्रेट परिसर में सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक परचा खरीदने और दाखिल किया जाना था पर पहले दिन भी राजनीतिक दल अथवा निर्दलीय प्रत्याशी ने परचा दाखिल नहीं किया।
भाजपा, बसपा सहित दस राजनीतिक दल व छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने परचे खरीदे। भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के प्रतिनिधि ने उनके नाम पर चार सेट, बसपा प्रत्याशी सौलत अली के नाम पर उनके प्रतिनिधि ने तीन सेट, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिर हुसैन के प्रतिनिधि ने एक सेट खरीदा।
इसके अलावा सात अन्य राजनीति दल, छह निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम पर 15 सेट खरीदे गए। नामांकन से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल, एसपी कुलदीप गुनावत ने कलक्ट्रेट, एडीएम प्रदीप कुमार वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी
कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन के लिए कड़ी व्यवस्था की गई। कलक्ट्रेट के मुख्य गेट से अंदर तक चार स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। पुलिस बल तैनात है। साथ ही नामांकन कक्ष के बाहर व अंदर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
चेकिंग के बाद मिला कलक्ट्रेट में लोगों को प्रवेश
लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। शुक्रवार को सुबह से ही कलक्ट्रेट के सभी द्वारों पर पुलिस की तैनाती हो गई। कलक्ट्रेट के सीडीओ दफ्तर वाले द्वार को पूरी तरह से बंद रखा गया। वहीं द्वार संख्या एक व पैट्रोल पंप के निकट वाले द्वार पर पुलिस की तैनाती रही।
द्वार संख्या एक पर तैनात पुलिसकर्मी सभी लोगों को चेकिंग कर कलक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने दे रहे थे। इसके अलावा बड़ा मैदान वाले द्वार से नामांकन कक्ष तक लगी बैरिकेडिंग से होकर प्रत्याशी व प्रतिनिधि नामांकन पर्चा लेने के लिए प्रवेश कर रहे थे।
यहां भी पुलिस की कड़ी निगरानी थी। सुरक्षा को लेकर बड़ा मैदान के द्वार व नामांकन कक्ष के द्वार पर लगी डीएफएमडी में से होकर प्रत्याशी व प्रतिनिधि पर्चा लेने आ रहे थे। यहां सिविल पुलिस समेत एलआईयू कर्मियों की तैनाती थी। इस बीच नामांकन कक्ष के आसपास वाहनों को भी खड़ा नहीं होने दिया गया।