एजेंसी/ नई दिल्ली : भूमाता ब्रिगेड की नेता तृप्ति देसाई ने स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मिलने का समय मांगा है। वो भागवत से मिलकर संघ में महिलाओं के प्रवेश पर बात करने वाली है। तृप्ति से मिलने के लिए भागवत राजी भी हो गए है। इसके बावजूद इस बैठक के जल्द होने के आसार नहीं है।
संघ के राष्ट्रीय संचार प्रमुख अनिरुद्ध देशपांडे ने सोमवार को कहा कि जून तक देसाई उनसे नहीं मिल सकती। क्यों कि संघ प्रमुख शिविरों में शिरकत को लेकर व्यस्त चल रहे है। देशपांडे ने कहा कि तृप्ति भागवत जी से मिलना चाहती है। लेकिन संघ के राष्ट्रीय शिविरों का आयोजन चल रहा है।
इसलिए वो मई-जून तक इन शिविरों में हिस्सा लेंगे। तब तक मुलाकात संभव नहीं है, लेकिन संघ प्रमुख ने तृप्ति जी को यह संदेश देने को कहा है कि जून के बाद वो उनसे जरुर मिलेंगे। इस मामले में तृप्ति देसाई ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आरएसएस हमारी मांगो पर विचार करेगा और एक सकारात्मक निर्णय लेगा। हम जुलाई तक इंतजार करेंगे।