कपूर खानदान में एक बार फिर जश्न का माहौल है। करीना कपूर के कजिन और अभिनेता अरमान जैन जल्द ही शादी करने वाले हैं। इसलिए रोका सेरेमनी का आयोजन किया गया था। रोके की रस्म के लिए पहुंची करीना कपूर बिल्कुल नई दुल्हन लग रहीं थीं।

मुंबई में हो रही सेरेमनी में पति सैफ के हाथों में हाथ डालें करीना पहुंची तो लोगों की निगाहें उन पर थम गईं। लाल रंग के चूड़ीदार कुर्ते और सूट में पहुंची करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
गोल्डेन रंग की जड़ावट वाली कढाई के साथ गोल्डेन रंग की मोजरी बिल्कुल परफेक्ट है।
बात करें अगर मेकअप की तो हल्के रंग की लिपस्टिक के साथ माथे पर गोल बिंदी और सिंदूर उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। गोल्डेन रंग का पर्स कानों में हेरिटेज चांद बाली बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
रोका सेरेमनी में करीना कपूर के अलावा बहुत से सितारों का जलवा दिखा। कियारा आडवाणी गुलाबी रंग की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सिल्वर रंग के नेकपीस के साथ बिल्कुल हल्का मेकअप किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal