एक्टर सलमान खान को धमकी देने वाला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के जुर्म की दुनिया में आने की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। चंडीगढ़ विश्विद्यालय से लॉ की पढ़ाई करते करते लॉरेंस एक हादसे के बाद जुर्म की काली दुनिया में कदम बढ़ाता चला गया।
अपने भाई की हत्या का बदला लेने के कारण लॉरेन्स ने जुर्म की दुनिया में कदम रखा। लॉरेंस के भाई को पंजाब की विक्की गौंडर गैंग ने मारा था जिसके बादद बदला लेने की नियत से उसने हथियार उठा लिए। बताया जाता है कि आज भी विक्की गौंडर गैंग लॉरेन्स की हत्या करने की फिराक में है जिसे देखते हुए खुद पुलिस को भी कई बार उसे अतिरिक्त सुरक्षा देनी पड़ती है।
26 वर्षीय लॉरेन्स चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से लॉ की तीन साल की पढ़ाई तो पूरी कर चुका है लेकिन बताया जाता है कि उसने आगे दो साल की पढ़ाई जेल में ही रहकर पूरी करने की प्लानिंग की थी। लेकिन उसने ये भी कहा था कि वो अब पढ़ाई बीच में ही छोड़ने पर विचार कर रहा है। अब उसका सपना कुछ और ही है।
लॉरेन्स की सलमान को धमकी को एक पब्लिसिटी स्टंट बताया जाता है, जिसमें कोई दो राय नहीं है कि इस समय पूरा बिश्नोई समाज हिरण शिकार प्रकरण के बाद से ही सलमान खान के खिलाफ है। सलमान को धमकी देने के बाद से बिश्नोई समाज के लोगों द्वारा लॉरेन्स को उनका समर्थन भी काफी मिला है।
लॉरेन्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर जो पोस्ट नजर आती है उसमें वो अपने आप को रॉबिनहुड जैसा दिखाने की कोशिश करता है। जोधपुर में एक लड़की को पंचो द्वारा जिंदा जलाए जाने के प्रकरण के बाद लॉरेन्स ने फेसबुक पर लिखा था कि ‘कानून चले ना चले अपने हिसाब से इसका हिसाब अब हम करेंगे’ लॉरेन्स का कई मामलों में लगातार पेज अपडेट होने से पुलिस महकमें में खलबली भी मच गई थी। कुछ लोगों का कहना है कि वह राजनीति में आने और जेल से ही चुनाव लड़ने का सपना देख रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal