आए दिन आने वाली अपराध की खबरों पर जरा भी रोकथाम नहीं है ऐसे में हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी के होश उड़ा दिए. यह घटना अमरोहा जिले के गांव मुबारिक पुर की है जहाँ रहने वाले कल्याण की बेटी चांदनी (19 वर्ष) व मोनिका (14 वर्ष) दोनों बहनें अपनी ममेरी बहन भगवान देई पति नारायण के घर नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला रुकनुद्दीन सराय आई थी वहां चांदनी का अपने रिश्ते के भांजे नखासा थाना क्षेत्र के गांव भड़वाड़ा निवासी कपिल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. बीते सोमवार की रात में किसी वक्त चांदनी अपनी बहन को लेकर अपने प्रेमी के साथ हसनपुर मार्ग स्थित एक ईंट-भट्ठे के पीछे मक्के के खेत में मिली और वहां दोनों ने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी. खबरों के अनुसार दोनों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था और सुबह होने पर मोनिका ने दोनों को मृत देखा तो अपने रिश्तेदार के घर पहुंचकर सूचना दी.
बाद में रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस बात की जानकारी दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पहुंची जहाँ उन्हें पकौड़ी और कुरकुरा मिला. पुलिस ने बताया कि मोनिका का कहना है कि ‘उसे रतौँध आता है उनकी कब मौत हुई, उसने नहीं देखा’. अब शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है जल्द ही इसकी जांच कर सब कुछ पता कर लिया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal