आजकल लड़कियाँ जितनी ज्यादा शिक्षित है उतनी ही खुले विचारों की भी। आज हम ऐसी ही एक लड़की की बात कर रहे है। मैं 26 वर्षीय युवती हूं। शुरू से ही काफी खुले विचारों की रही हूं, यही कारण है कि मैं जब स्कूल में पढ़ती थी तभी मैं ने लड़कों से न केवल दोस्ती की वरन सैक्स का भी भरपूर आनंद उठाया। शुरू में 4-5 बार गर्भ ठहरा तो गर्भपात करा लिया।
7 बार करवाया गर्भपात:
मैं जानना चाहती हूं कि शुरू में 4-5 बार दवाओं से गर्भपात कराने की वजह से कहीं मुझ में कोई शारीरिक खराबी तो नहीं आ गई है। क्या मैं भविष्य में कभी मां नहीं बन पाऊंगी? यदि ऐसा है तब तो मेरा शादी करना ही बेमानी होगा।
फिर गर्भ न ठहरा:
मगर उस के बाद बिना कोई सावधानी बरते मैं ने अपने एक बौयफ्रैंड के साथ बरसों तक शारीरिक संबंध बनाए, पर फिर गर्भ न ठहरा। अब शादी की उम्र होने पर मैं ने शादी करने का मन बनाया है। मेरा मंगेतर भी मेरा बौयफ्रैंड रहा है। पर समस्या यह है कि कई सालों तक मैं ने अनगिनत बार सहवास किया बिना कोई एहतियात बरते, बावजूद इस के मुझे कभी गर्भ नहीं ठहरा।