कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती देने के लिए अमेरिका और जापान मिलकर काम करेंगे। इसके लिए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना की वैक्सीन और दवा बनाने के लिए एक साथ आए हैं।
यही नहीं दोनों देशों ने एक दूसरे की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए भी हामी भरी है। दोनों नेताओं ने जापान और अमेरिका के बीच व्यापारिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए फोन पर हुई बात के दौरान ये फैसला किया।
जापान के कैबिनेट सचिव योशिदे शुगा ने कहा कि दोनों देश कोरोना की वैक्सीन और दवा बनाने के लिए एक साथ आए हैं। दोनों देशों के बीच आर्थिक गतिविधियां शुरू करने पर विचार चल रहा है।
इसी कड़ी में जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी कंपनी जीलीड साइंसेज की एंटीवायरल दवा रेमेडिसिविर को संक्रमित मरीजों के इलाज में प्रयोग करने की अनुमति दे दी। जापान में करोना के करीब 15,800 मामले हैं और 580 लोगों की मौत हुई है।