कोतवाली क्षेत्र के नेशनल तिराहा बाईपास रोड के पास स्थित टीवीएस शोरूम में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग के कारण पूरा का पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया। सुबह से ही जबरदस्त कोहरा होने के कारण आग का अंदाजा नहीं लग। वहीं सामने कोचिंग के छूटे बच्चे जब नजदीक पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशम व पुलिस को दी गई। भीषण आग के कारण लगभग तीन करोड़ के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार भदोही नेशनल तिराहा के पास शुक्ला टीवीएस एजेंसी है। हर दिन की तरह टीवीएस एजेंसी संचालक सहित अन्य कर्मी बृहस्पतिवार की शाम भी शोरूम बंद कर घर चले गए। मंगलवार की सुबह शोरूम में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग धीरे-धीरे पूरे शोरूम में फैल गई। शुक्रवार की सुबह से ही जबदरस्त कोहरा होने के कारण भीषण आग का किसी को अंदाजा ही नहीं लग पाया। शोरूम के सामने ही स्थित गली में कुछ बच्चे कोचिंग पढ़ने आते हैं। कोचिंग के छूटने के बाद जब वे लौटने लगे तो नजदीक से उन्हें शोरूम से धुंधा निकलता दिखाई दिया। छात्रों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने में जुट गई। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरा का पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया। शोरूम संचालक अमित शुक्ला के अनुसार शोरूम में लगभग 800 गाड़ियां थी। आग के कारण कितना नुकसान हुआ। इसका फिलहाल सटीक जानकारी तो नहीं, लेकिन लगभग तीन करोड़ के नुकसान का अनुमान है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal