राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों और देशवासियों को बधाई दी है. सचिन पायलट ने अपने ट्वीट में जय श्रीराम भी लिखा है.

सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के सुअवसर पर समस्त देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम. पायलट का यह ट्वीट ऐसे समय आया है, जब उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
हालांकि, सचिन पायलट पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि वे भाजपा में शामिल नहीं होंगे. गौरतलब है कि राजस्थान में सरकार के नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर सचिन पायलट ने बागी तेवर अपना लिए थे.
इसके बाद जयपुर पहुंचे कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया था. पायलट को गहलोत कैबिनेट से भी बर्खास्त कर दिया गया था.
भूमि पूजन से एक दिन पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने घर पर राम दरबार सजाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया.
वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी बयान जारी कर शुभकामनाएं दीं. कांग्रेस महासचिव ने अपने बयान में कहा कि राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और संस्कृति का समागम बने.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal