आज के समय में अपराध के बढ़ते मामले सभी को हैरानी में डाल रहे हैं. ऐसे में हाल ही में हम जिस अपराध के मामले में आपको बताने जा रहे है उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस मामले में एक गंभीर अपराध के कारण एक बिल्ली को जेल में बंद कर दिया गया था लेकिन अब वह जेल से फरार हो चुकी है. जी हाँ, इस मामले को श्रीलंका का बताया जा रहा है. सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्ली का इस्तेमाल ड्रग और सिम कार्ड्स की स्मगलिंग में हो रहा था.

जी दरअसल श्रीलंका की हाई सिक्योरिटी वाली वेलिकाडा जेल के खुफिया अधिकारियों को इस बारे में बीते शनिवार को जानकारी मिली. उन्हें पता चला कि बिल्ली के जरिए संदिग्ध गतिविधि की जा रही है. वहीं एक स्थानीय पुलिस अधिकारी का कहना है कि, बिल्ली के पास से 2 ग्राम हेरोइन, 2 सिम कार्ड्स और एक मेमोरी चिप बराबद हुई थी. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि बिल्ली के गले में एक पैकेट बाँधा गया था उनमे सारे सामान रख दिए गए थे. केवल इतना ही नहीं बल्कि एक स्थानीय अखबार अरुना में यह बताया गया है कि बीते रविवार को बिल्ली जेल के कमरे से फरार हो चुकी है.
जी दरअसल श्रीलंका ड्रग की गंभीर समस्या से परेशान है. बीते दिनों ही श्रीलंका की हाई सिक्योरिटी वाली वेलिकाडा जेल में कई बार ड्रग, फोन और चार्जर बरामद होने की घटनाएं सामने आ चुकीं हैं. बीते सप्ताह भी श्रीलंका की पुलिस ने कोलंबो में एक बाज को अपने कब्जे में लिया था. उस दौरान पुलिस ने कहा था कि ड्रग स्मगलर बाज का इस्तेमाल सप्लाई के लिए कर रहे थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal