देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) प्लास्टिक डेबिट कार्ड को खत्म करने की योजना पर काम कर रहा है। एसबीआई इन डेबिट कार्ड के स्थान पर बड़े स्तर पर डिजिटल भुगतान प्रणाली को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है। बैंक की यह योजना सफल रहती है, तो कुछ समय बाद ये प्लास्टिक के डेबिट कार्ड अतीत की बात हो जाएंगे।
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि उनकी योजना है कि डेबिट कार्ड को धीरे-धीरे प्रचलन से बाहर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि वे आने वाले समय में निश्चित ही प्लास्टिक डेबिट कार्ड के इस्तेमाल को खत्म कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि देश में तीन करोड़ क्रेडिट कार्ड और 90 करोड़ डेबिट कार्ड हैं।