पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है। ताजा जानकारी के अनुसार दक्षिण 24 परगना के सतगछिया से तृणमूल कांग्रेस की विधायक सोनाली गुहा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगी।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी ) ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक ममता बनर्जी द्वारा जारी जारी किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट में 27 मौजूद विधायकों का टिकट कटा है। टिकट नहीं मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी के खिलाफ अपनी पीड़ा व्यक्त की। सतगछिया से विधायक सोनाली गुहा को भी टीएमसी ने इस बार टिकट नहीं दिया है।
टिकट नहीं मिलने की खबर जानने बाद सोनाली गुहा मीडिया से बात करते हुए रो पड़ी। सोनाली गुहा ने कहा, भगवान बनर्जी दीदी को अच्छी समझ और सलाह दें। मैंने ममता बनर्जी का साथ शरुआत से दिया है। पता नहीं दीदी ने ऐसा फैसला क्यों किया है। सोनाली गुहा एक समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी सहयोगी थीं।
सोनाली गुहा ने कहा कि वह दिल से चाहती हैं कि ममता बनर्जी ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनें। लेकिन उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि पार्टी उन्हें इस बार चुनाव में टिकट नहीं देने वाली है। सतगछिया में इस बार टीएमसी ने मोहन चंद्र नस्कर को टिकट दिया है। मोहन चंद्र नस्कर विधानसभा से पंचायत समिति के सभापति रह चुके हैं।
वहीं दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर के एक मजबूत पूर्व टीएमसी विधायक अरबुल इस्लाम को भी इस बार टिकट नहीं मिला है। जिसके बाद वो भी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जो लोग टीएमसी पार्टी से प्यार करते हैं, इस बार उन्हें ही नजर अंदाज किया जा रहा है।
इसके अलावा उत्तर 24 परगना के अमदांगा के मौजूदा टीएमसी विधायक रफीकुर रहमान का भी इस बार पत्ता कट गया है। टिकट नहीं मिलने पर विधायक रफीकुर रहमान के समर्थकों ने इलाके में राजमार्ग को अवरुद्ध किया है। अपनी भावी योजनाओं के बारे में विधायक रफीकुर रहमान ने कहा, “जो भी स्थानीय लोग करना चाहते हैं, मैं वह करूंगा, क्योंकि मेरे कुछ समर्थकों ने टायर जलाए और विरोध में क्षेत्र में बाधाएं डाली हैं।”