बंगाल में ममता सरकार को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक और विधायक दीपक हल्दर ने ममता का साथ छोड़ मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. डायमंड हार्बर से विधायक दीपक हल्दर ने सोमवार को ही TMC से इस्तीफा दिया था.

वाम मोर्चा के शासन के दौरान दक्षिण 24 परगना जिला में तृणमूल कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में दीपक हल्दर की भूमिका काफी अहम थी. दीपक को शोभन चटर्जी का करीबी माना जाता है.
बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के साथ अरसे से दीपक हल्दर की दूरियां बढ़ रहीं थीं. कई बार उन्हें शिकायत करते देखा गया कि इलाके के विधायक को लगातार दरकिनार किया गया. प्रशासनिक आयोजनों में भी उन्हें नहीं बुलाया जाता. वह पार्टी में भी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे. इसलिए पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
वर्ष 2011 में डायमंड हार्बर से चुनाव जीतकर वह विधायक बने थे. इसके बाद जिले की राजनीति और गुटबाजी में उनका नाम आने के बाद 16 सितंबर, 2015 को उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया. कुछ ही महीने बाद उन्हें पार्टी में फिर से शामिल कर लिया गया.
वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने फिर से डायमंड हार्बर से अपना उम्मीदवार बनाया. 2016 में भी उन्होंने जीत दर्ज की. बताया जाता है कि डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में वर्तमान में जिले की राजनीति में युवा नेताओं का वर्चस्व है. ऐसी स्थिति में दीपक दरकिनार हो गये थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal