केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना वायरस के 82.04 फीसदी नए मामले इन 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।
बिहार की राजधानी पटना में भी कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है। पटना के एनएमसीएच अस्पताल में एक कोविड मरीज की मौत हो गई। मौत के पीछे का कारण समय पर इलाज ना मिलना था।
मृतक के बेटे ने कहा कि मेरे पिता जी कोविड पॉजिटिव थे, दूसरे अस्पतालों ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया था। एनएमसीएच ने सहमति जताई लेकिन डेढ़ घंटे तक हमें इंतजार कराया।
इस पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि ऐसे मामले दुर्भाग्यपूर्ण हैं। कुछ दिनो से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे अस्पताल में लोड बढ़ गया है लेकिन सुविधाओ में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है।