मथुरा के नौहझील के पास जाम लग गया। सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंच चुके हैं, दोनों तरफ का रास्ता जाम कर दिया है, साथ ही दिल्ली की तरफ कूच कर दिए हैं पुलिस बेबस नजर आ रही है।

बलरामपुर में ट्रैक्टर रैली निकालने का प्रयास कर रहे पूर्व मंत्री और मटेरा विधायक यासर शाह घर में नजरबंद किए गए। वहीं, चित्रकूट में समाजवादी पार्टी द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई। जिलामुख्यालय के पहले ही पुलिस ने गल्लामंडी चौराहे पर रोक लिया।
लोनी तहसील पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ट्रैक्टर रैली निकाली। वहीं लोनी तिराहा समेत अन्य स्थानों पर भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली।
हमीरपुर के राठ कस्बे में किसान कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर में ट्रैक्टर रैली निकाली। जिसमें करीब दो दर्जन ट्रैक्टरों सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस दौरान मुख्य मार्ग पर स्टेट बैंक चौराहे के पास नारेबाजी कर रहे सपाइयों को पुलिस ने रोका। जिस पर निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यपाल यादव की कोतवाली पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई। पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए सत्यपाल यादव ने जमकर विरोध जताया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal